Humsafar Song Lyrics
Lyrics in Hinglish
Humsafar Song Lyrics is a track from Saiyaara Hindi Film – 2025, Starring Ahaan Panday and Aneet Padda. This song was sung by Sachet Tandon and Parampara Tandon. Music was composed by Sachet-Parampara and lyrics work penned by Irshad Kamil and Prashant Pandey.
हमसफ़र लिरिक्स
को : मेरी बेफिक्री की फ़िक्र तू
मेरी साँसों का है ज़िक्र तू
हम हमक़दम से हमराह हुए
अब हमराह से हमनवा हुए
कोरस : हो ओहो हो …हो ओहो हो…हो ओहो हो…
को : राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
मैं ना ये सोचूँ है जाना किधर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
को : तेरे हवाले होना है मैंने
ये आशिक़ाना इशारा हुआ
चुपके से तेरी
तमन्ना जगी
चुपके से ये दिल
आवारा हुआ
बेरंग है वो
जीना यहाँ पे किसी का
अगर ना सहारा हुआ
को : राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
मैं ना ये सोचूँ है जाना किधर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
की : एक डर दिल में, दिल मुश्किल में
मानूँ या ना मानूँ मैं तेरी बातें
एक पल ये भी लगता है मुझको
ये बातें चाहत की सौग़ातें
को और की : धीरे-धीरे तू मेरे लफ़्ज़ों में आया रे
तुझको ही तो चुपके से मन में लाया रे
धीरे-धीरे तू मेरे लफ़्ज़ों में आया रे
तुझको ही तो चुपके से मन में लाया रे
को : राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
मैं ना ये सोचूँ है जाना किधर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
गुंजन : ………..
की : वादे हो, शीशे हो, धागे हो, साँसे हों
टूटे बिना वो यूँ कब तक रह लेंगे
फीके उजालों के, ख्वाबों-ख़यालों के
झूठे खिलौनों से कब तक बहल लेंगे
को : कैसे ज़ख्मों को बता
मरहम का मिलता अचानक पता
ये मान ले, चाहत दुनिया में सबसे
बेहतर मरहम है, यारा
की : हाँ, राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
मैं ना ये सोचूँ है जाना किधर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
को : बाकी अभी है सफ़र, हमसफ़र
ज़रा देर तू साथ चल दे अगर, हमसफ़र
कोरस : हो ओहो हो …हो ओहो हो …हो ओहो हो …