Shamil Hai Song Lyrics
Lyrics in Hinglish
Shamil Hai Song Lyrics is a track from Bhakshak Hindi Film – 2024, Starring Bhumi Pednekar, Sanjay Mishra, Sai Tamhankar and Aditya Srivastav. This song was sung by Romy and Anurag Saikia, music composed by Anurag Saikia and lyrics written by Raj Shekhar.
शामिल है लिरिक्स
को : मेरा छोटा सा सूरज कहाँ पे था?
कहाँ से यूँ निकला?
को : बस अपने ख़यालों में बेपरवाह
पास हमारे ही लेकिन कुछ आँखों में
रातें ही रातें ही हर हैं सुबह
को : इस रात का सारा ज़िम्बा हम पे हैं
तो सुबह भी तो हम ही लाएँगे
को : शामिल हैं हम शामिल हैं
इन सब में हम भी तो शामिल हैं
तुम भी हो हम भी हैं
थोड़े-थोड़े से तो शामिल हैं
को : हम या तो भीड़ बन के शोरों में लड़ते हैं
या अपने होठ सील के कहने से डरते हैं
हम या तो भीड़ बन के शोरों में लड़ते हैं
या अपने होठ सील के कहने से डरते
को : थम तोड़ दे सच का ज़िम्बा हम पे हैं
बेख़ौफ़ उन्हें हम मिल के बोलेंगे
शामिल हैं हम शामिल हैं
इन सब में हम भी तो शामिल हैं
तुम भी हो हम भी हैं
थोड़े-थोड़े से तो शामिल हैं
की गुंजन : …………………….
को : जब सही-ग़लत में फ़रक ज़रा सा हैं
ये ऐठन तो ताक़त का तमाशा हैं
औक़ात तेरी बस इतनी सी है
इक तेज़ हवा हैं और तू धुआँ सा हैं
को : आईने में कुछ देर ज़रा देखो
क्याँ तुम में कोई अब भी भला सा हैं?
बेशर्म हसी का ज़िम्बा हम पे हैं
या ज़ुल्म को यूँ ही सहते जाएँगे?
को : शामिल हैं शामिल हैं
इन सब में हम भी तो शामिल हैं
तुम भी हो हम भी हैं
थोड़े-थोड़े से तो शामिल हैं