Alvida Song Lyrics
Lyrics in Hinglish
Alvida Song Lyrics is a track from Aankhon Ki Gustaakhiyan Hindi Film – 2025, Starring Vikrant Massey and Shanaya Kapoor. This song was sung by Vishal Mishra . Music was composed by Vishal Mishra
and Kumar Gaurav Singh and lyrics work penned by Vishal Mishra.
अलविदा लिरिक्स
को : कोई तो ऐसी जगह होगी
के जहां हम फिर मिलेंगे
जी भर के फिर तुमको देखेंगे
तेरी आँखों में फिर देखेंगे
को : हर लम्हा जो तेरे संग था
मुझसे मिला बनके खुदा
हो तो रहे हैं हम अभी
तुमसे जुदा है
को : अलविदा बस अभी इस जन्म के लिए
मैं हूं तेरा हर जिंदगी हर जन्म के लिए
को : काश हम कह सके कभी तुमसे वो
गुज़री है तुम्हें छोड़ कर मेरे दिल पे जो
को : रूह मोहब्बत से अंजान थी
बेसबब ये परेशान थी
तेरे आने से हंसने लगी
जो के हंसने से अंजान थी
को : तेरी सोहबत में आराम था
तुझको जीना मेरा काम था
तुझसे कहना था क्या क्या मुझे
पर बताने में नाकाम था
को : मेरी हर कमी की तुम दुआ
तुम ही थे मेरा घर-जहाँ
अगर मिल गए जो तुम कहीं
देंगे बता है
को : अलविदा बस अभी इस जन्म के लिए
मैं हूं तेरा हर जिंदगी हर जन्म के लिए
अलविदा है अलविदा बस अभी इस जन्म के लिए
को : हां जा रहा अलविदा…
को : अलविदा बस अभी इस जन्म के लिए
मैं हूं तेरा हर जिंदगी हर जन्म के लिए